
सवा लाख के फरार इनामी जीतू सोनी की तलाश में क्राइम ब्रांच जुटी है, लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं लगा। जीतू के मुंबई भागने की सूचना पर एक टीम वहां भी तैनात की गई है। वहीं अब तक की जांच में क्राइम ब्रांच को ये जानकारी मिली है कि जीतू ने भाई महेंद्र, बेटे विक्की, भतीजे लक्की और जिग्नेश के साथ खुद की सुरक्षा के लिए गुजरात के लोकल घनिष्ठ लोगों की मदद ली थी। जिन फार्महाउस में उसने फरारी काटी वहां के ग्रामीणों को करीब एक किमी के दायरे में निगरानी के लिए भी रखा था।
हालांकि अभी तक लोकल लिंक को क्राइम ब्रांच इंदौर और गुजरात क्राइम ब्रांच सर्च नहीं कर सकी है, लेकिन यह साफ है कि इनका पूरा नेटवर्क अंजान सिम और इंटरनेट कॉलिंग से ही हो रहा था। क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फरार जीतू को लेकर हमने गुजरात के कई प्रमुख इलाकों में दबिश दी है। वहीं गुजरात से उसके मुंबई तक भागने के हर रूट को हमारी टीमें सर्विलांस सिस्टम से सर्च करवा रही हैं। उसने गुजरात व मुंबई में लोकल लेवल पर काफी लोगों को सेट कर अपनी सुरक्षा और पुलिस से बचने के लिए जानकारी देने के लिए तैयार कर रखा है। जीतू जहां भी छिपता है वहां आस-पास की लोकल लिंक वह बड़ी मजबूती से जोड़ लेता है। कई लोगों की ऐसी जानकारी भी मिली है कि लोकल स्तर पर यदि उसके छिपने के अड्डे पर कोई अंजान चेहरा दिखता है तो वे तत्काल वाट्सएप कॉल से जीतू को मैसेज कर अलर्ट कर देते हैं। ऐसे लोगों को भी गुजरात पुलिस की मदद से तलाश रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A8D79F
via IFTTT