
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर फिर तीखे हमले किए हैं। शनिवार को मीडिया से चर्चा में शेखावत ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में न केवल मेरे, बल्कि कई सीटों पर बागी प्रत्याशी उतारकर उन्होंने पार्टी को हरवाया। अब वे उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रत्याशियों वाली पांच सीटों पर पार्टी को चुनाव हरवाकर एमपीसीए की हार का बदला लेना चाहते हैं। इसीलिए सांवेर, बदनावर सहित पांच सीट उन्होंने मन से चुन लीं।
शेखावत ने कहा कि अपने बेटे का राजनीतिक करियर संवारने के लिए विजयवर्गीय ने उषा ठाकुर को शहर से बाहर करवाया। हद तो यह है कि बल्ला कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक तौर पर आकाश को पार्टी से बाहर करने के आदेश को भी नहीं माना। पता नहीं संगठन विजयवर्गीय से क्यों डरता है?
ताई-भाई ने बिगाड़ी राजनीति
शेखावत ने कहा, ताई (सुमित्रा महाजन) और भाई (विजयवर्गीय) ने शहर की राजनीति को बिगाड़ा। दोनों अपने हिसाब से पार्टी चलाना चाहते हैं। कांग्रेस की तरफ से बदनावर सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर आया है, मगर मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा। संगठन के सामने बात रखूंगा।
मुझे हराने राजेश अग्रवाल की आर्थिक मदद की
उन्होंने कहा कि कैलाश ने कभी पार्टी की चिंता नहीं की। मुझे हराने के लिए राजेश अग्रवाल को लड़ाया और उनकी आर्थिक मदद की। अब उसे फिर पार्टी में ले आए। मेरी बरसों की मेहनत को भुलाकर विजयवर्गीय कह रहे हैं कि अग्रवाल एक तरह से कैबिनेट मंत्री हैं। कैलाश को मैं 1980 में पार्टी में लाया। आज वे बड़े नेता हैं, लेकिन उन्हें पार्टी की कभी चिंता नहीं रही। इधर, इन आरोपों पर विजयवर्गीय ने कहा, शेखावत बड़े नेता हैं, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
इधर कांग्रेस नेता का आरोप- एकलव्य ने पीटा, समर्थक ने रिवॉल्वर से धमकाया
सिंधी कॉलोनी में शनिवार शाम हुए विवाद के बाद जूनी इंदौर थाने पर देर रात तक हंगामा चलता रहा। सिंधी कॉलोनी बाजार संघ के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी ने थाने में आवेदन देकर पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य पर मारपीट करने तथा समर्थक राकेश जैन पर रिवॉल्वर अड़ाकर धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा एकलव्य ने मुझ पर अध्यक्ष पद छोड़ने का दबाव बनाया। रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कई नेता थाने पहुंच गए। इधर, मामले में सोनू हिरानी नाम के व्यापारी ने भी कोडवानी के खिलाफ विवाद करने की शिकायत दर्ज करवा दी। देर रात तक दोनों पक्ष थाने में जमा थे। एकलव्य ने मारपीट से इनकार किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Af4kru
via IFTTT