
हाल ही में दिल्ली से लौटे सेना के जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सिहोरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहसाम में हड़कंप मच गया। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह ही गांव पहुंच गई। पूरे गांव को सील करके कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। जवान के परिजनों के साथ उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को भी संस्थागत क्वारंटीन कराया गया है। मझौली के गांव उमरधा बंधा के बाद अब मोहसाम में संक्रमित मिलने गांवों में सनसनी व्याप्त है।
खेत में क्वारंटीन था जवान
बताया गया है कि सिहोरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहसाम निवासी डीआरडीओ दिल्ली में कार्यरत सेना का जवान 17 जून को गोंडवाना एक्सप्रेस से गृह ग्राम वापस आया था। स्वास्थ्य परीक्षण सैंपलिंग के उपरांत जवान ग्राम की बसाहट से दूर खेत में बने मकान में क्वारंटीन था। गत दिवस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने युवक को कोविड.19 केयर सेन्टर भेजते हुए परिजनों को क्वॉरंटीन किया है।
नौ लोगों केलिए सैंपल
विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गायकवाड़ ने बताया कि आर्मी पर्सन की कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं है। पत्नी सहित दो बच्चे एवं दिल्ली से गांव आया एक अन्य युवक तथा चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी सहित नौ लोगों की सैंपलिंग की गई है साथ ही युवक के बड़े भाई के परिवार को संस्था गत क्वारंटीन किया गया है। डॉ. गायकवाड़ का कहना है कि लगभग 5 दिनों के बाद लक्षण प्रतीत होते हैं इसलिए संभवत: बड़े भाई के परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग सोमवार तक की जाएगी।
मौके पर पहुंची टीम
अलसुबह सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी चंद्र प्रताप गोहल, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत यजुवेंद्र कोरी, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी दीपक गायकवाड़ के साथ पहुंचे। स्वास्थ्य अमले ने पॉजिटिव पाए गए युवक को जबलपुर रेफर करते हुए परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को संस्थागत क्वारंटीन किया है।
गांवों में सतत निगरानी
अनलॉक 01 के बाद दूसरे जिले एवं प्रदेश से लोगों के गृह ग्राम वापसी अनवरत जारी है जिसकी स्थानीय प्रशासन द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। दिल्ली से मोहसाम आया युवक भी क्वारंटीन था। युवक की कोई कांटेक्ट हिस्ट्री भी नहीं है। खाना देने जाने वाले परिजनों को एहतियात के तौर पर क्वारंटीन किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3elfauA
via IFTTT