
शासकीय खरीदी केन्द्र उडऩा मेढ़ी सोसायटी गेहूं बेचने वाले किसान जिला विपणन अधिकारी के आदेश से हैरान हैं। लगभग एक माह पूर्व अपनी उपज बेचने के बाद अब किसानों को भुगतान देने के बजाए खरीदी केन्द्र से अपना गेहूं उठाने के लिए कहा जा रहा है। इस नए आदेश से किसानों के समक्ष विकट स्थिति पैदा हो गई है। किसानों ने बताया कि उनके द्वारा शासकीय खरीदी केन्द्र उडऩा मेढ़ी सोसायटी में 6800 क्विंटल गेहूं बेंचा गया था। गेहूं खरीदी की पावती भी किसानों को दे दी गई थी परंतु एक माह पश्चात अचानक भर बरसात में किसानों को गेहूं वापस करने का आदेश सोसायटी प्रबंधन द्वारा दे दिया गया है। जब किसान जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी व जिला कलेक्टर भरत यादव से मिले तो उन्होंने किसानों से कहा कि केन्द्र से 6000 क्विंटल गेहूं कम पाया गया है। इस कारण से आपका भुगतान रोक दिया गया है।
अधिकारियों ने दिया था भुगतान का भरोसा
इस संबंध में जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन,आईएएस के नेतृत्व में एक टीम बनाकर खरीदी स्थल पर निरीक्षण हेतू भेजी गई जिस पर एसडीएम पाटन सिद्धार्थ जैन, विकासखंड विस्तार अधिकारी सहकारिता रीता यादव और फूड ऑफिसर बसुंधरा पेंड्रो द्वारा जांच की गई। तत्पश्चात क्वालिटी कंट्रोलर श्री श्रीवास्तव व खाद्य नियंत्रक श्री खान ने केन्द्र पर जाकर निरीक्षण किया जिसमें किसानों की खरीदा गया 6800 क्विंटल गेहूं जो स्टॉक में कम था उसको मौके पर पाया गया। फूड कंट्रोलर द्वारा विधिवत पूरे गेहूं की जांच की गई व किसानों के समक्ष पंचनामा बनाकर किसानों को आश्वस्त किया गया कि कलेक्टर को यह रिपोर्ट सौंप दी जाएगी व आप लोगों को रूका हुआ एक करोड़ बत्तीस लाख रूपये का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। 16 जून को प्रशासक एमएल जैन को जिला विपणन अधिकारी द्वारा एक पत्र प्रेषित किया गया कि केन्द्र पर रखा गेहूं किसानों को वापस कर दिया जाए।
गेहूं वापस हुआ तो करेंगे आत्मदाह
किसान संगठन के अध्यक्ष बृजेश बादल, राहुल बबेले, मनीष पटैल, नरेश पटैल, संतोष कुमार, भगवान दास, आशीष पटैल व अन्य किसानों ने कलेक्टर भरत यादव से मामले की जांच व न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि किसानों का गेहूं वापस होता है तो केन्द्र स्थल पर ही किसानों द्वारा सामूहिक आत्म दाह किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YlASJH
via IFTTT