
अरे वाह... ये 12000 हॉर्स पावर का लोकोमोटिव इंजन तो कमाल का है.. अब मालगाड़ियाँ भी एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड से दौड़ सकेंगी.. यह बात शुक्रवार को पमरे महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने वैग-12 बी लोकोमोटिव इंजन के निरीक्षण के अवसर पर कही।
इस दौरान मुख्य लोको निरीक्षक महेश मीना ने बताया कि मधेपुरा में तैयार किया गया 35 मीटर लंबा और फुल एसी वाले लोकाेमोटिव इंजन की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की है, जिसे 120 किमी प्रतिघंटे तक बढ़ाया जा सकता है। यह लोकोमोटिव इंजन फुड लोड 5400 टन लेकर बिना बैंकर के 60 किमी प्रतिघंटे की गति से चलेगा। निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक शोभन चौधरी, डीआरएम संजय विश्वास, रामबदन मिश्रा, एनके मिश्रा आदि मौजूद थे। निरीक्षण के पश्चात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट्स, मुख्य लोको निरीक्षकों को ऑनहैंड ट्रेनिंग दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YSzf4V
via IFTTT