
शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के मामले में देश की राजधानी दिल्ली ने अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया है। अप्रैल से मई तक शहर में संक्रमण के जो मामले सामने आए, उसमें से लगभग 20 फीसदी मामले अहमदाबाद के थे। हालांकि दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम से लौट रहे लोग भी संक्रमित निकल रहे थे, लेकिन अहमदाबाद की तुलना में उनका प्रतिशत काफी कम था। जबकि जून में दिल्ली से आए अधिकांश लोग संक्रमित पाए गए।
इन संक्रमितों की संख्या इतना ज्यादा रही कि दिल्ली ने अहमदाबाद को भी पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली से लौटे दिनेश राठौर के कारण ही राठौर परिवार और उनके परिचितों के कुल 46 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

संक्रमण बढ़ने के कारण लिया फैसला एक दिन का लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब हर रविवार को बाजार बंद रहेंगे, लेकिन होटल, रेस्टॉरेंट, हलवाई और आतिथ्य सेवा से जुड़े अन्य संस्थान रोज की तरह खुल सकेंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, जो दुकानें मंगलवार और गुरुवार को बंद रहती हैं उन्हें रविवार को बंद रखने का निर्णय दुकानदार खुद लेंगे। शुक्रवार रात धारा-144 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि रविवार को बाजारों के साथ शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। दूध, ब्रेड, अंडा, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी सुबह 6 से 10 बजे तक खुल सकेंगी। शहर के 13 पेट्रोल पंप पूरे समय खुलेंगे। होम डिलेवरी रात 9 बजे तक हो सकेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dgQySG
via IFTTT