इंडस्ट्रियल क्षेत्र में फाॅल्ट और ट्रिपिंग होने से उत्पादन में हो रहे नुकसान को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमडी व्ही किरण गापेाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली सप्लाई पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा राजस्व बढ़ाने से लेकर मेंटेनेंस कार्य भी समय पर कराएँ।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से औद्याेगिक क्षेत्र अधारताल, रिछाई सहित आसपास के क्षेत्राें में बिजली सप्लाई लगातार प्रभावित हो रही है।
इस बात की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र में इकाई लगाने वालों ने की थी, साथ ही जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी बार-बार की ट्रिपिंग से हो रहे नुकसान पर आपत्ति जताई है।
केबल फाॅल्ट होने पर तीन बार बंद होती है सप्लाई
एमडी के निर्देश के बाद एसई सिटी आईके त्रिपाठी ने अधारताल और रिछाई क्षेत्रों में इकाई लगाने वालों की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के लोगों से बिजली समस्या को लेकर बिंदुवार चर्चा की। इस दौरान बिजली अधिकारियाें ने बताया कि एचटी कनेक्शन में ट्रांसफाॅर्मरों के रखरखाव और केबल मेंटेनेंस को लेकर ज्यादा समस्याएँ आती हैं। समय पर मेंटेनेंस नहीं कराए जाने से फाॅल्ट की शिकायतें बढ़ती हैं। बिजली अधिकारियों ने यह भी बताया कि एक बार केबल फाॅल्ट होने पर तीन बार सप्लाई बंद होती है, इसलिए जरूरी है कि मेंटेनेंस कार्य को ज्यादा प्रभावी बनाया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AL2SNQ
via IFTTT