ग्राम पंचायत धामनी चमना के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के पूर्व रोजगार सहायक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसे लेकर रोजगार सहायक संघ ने जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया। इसके बाद सीईओ ने एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस को इसकी सूचना देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी अनुसार वेलसिंह पलासिया निवासी धामनी चमना वर्तमान में ग्राम पंचायत गवसर में रोजगार सहायक है। पूर्व में ये ग्राम पंचायत धामनी चमना में कार्यरत था। उसने बताया 22 जून को सरपंच धूमा डामोर ने उसके साथ मारपीट की। गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का उसने पुलिस में आवेदन भी दिया। सरपंच की दादागिरी के विरोध में रोजगार सहायकों ने एकजुट होकर जनपद पंचायत सीईओ जोशुआ पीटर को एक आवेदन दे दिया। बताया गया कि वेलसिंह पूर्व में जब ग्राम पंचायत धामनी चमना में कार्यरत था तब भी सरपंच अपनी मनमानी करता रहता था। जिसका विरोध करने पर सरपंच ने 14 मार्च 18 को भी वेलसिंह के साथ विवाद किया था और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। ग्रामीणों द्वारा बताया कि सरपंच द्वारा पंचायत के कार्यों में बहुत ज्यादा अनियमितता बरती गई है।
एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस को पत्र भेजा है
ग्राम पंचायत धामनी चमना के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत गवसर के रोजगार सहायक के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देने की घटना को लेकर रोजगार सहायक संघ ने ज्ञापन दिया है। शासकीय सेवक के साथ हुई इस घटना पर कार्रवाई के लिए एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस को पत्र भेजा है।
जोशुआ पीटर, सीईओ, जनपद पंचायत, राणापुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fW6nzK
via IFTTT