लंबे इंतजार के बाद शनिवार को शहर में इस सीजन की जोरदार बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में 11.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि जून में अब तक कुल साढ़े चार इंच बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इस वक्त तक महज 3 इंच ही पानी गिरा था। पिछले पांच दिन से शहर में टुकड़ों में बारिश हो रही थी। शनिवार शाम तक भी ऐसा ही हुआ। बॉम्बे हॉस्पिटल से लेकर लसूड़िया तक शाम 5:30 बजे के करीब मूसलधार बारिश हुई। जबकि इसी समय शहर के बाकी इलाकों में बादल केवल गरजते ही रहे, लेकिन रात नौ बजे तक पूरे शहर में जोरदार बारिश शुरू हो गई। शहर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हुई। पिछले साल भी इस क्षेत्र में 53 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई थी।
आगे क्या
माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि रविवार काे भी इंदौर-भाेपाल सहित प्रदेश के कई शहराें में गरज- चमक के साथ बारिश हाेने की संभावना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/389l28g
via IFTTT