केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मप्र की ग्रामीण सड़कों के लिए 3,322 करोड़ 92 लाख की मंजूरी दे दी है। इससे 377 सड़कों और 167 पुलों का निर्माण होगा। तोमर ने शुक्रवार को कहा कि इस राशि से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 377 सड़कों के अपग्रेडेशन का काम 3,168.47 करोड़ की लागत से होगा। वहीं, 167 पुलों के निर्माण पर 154.45 करोड़ खर्च किए जाएंगे। ये सड़कें लगभग 4,800 किमी लंबाई में बनेगी। मप्र काे भी अंशदान देना होगा, जो 1400 करोड़ होगा। मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जाएगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्राधिकरण को सारे कार्यों की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eDxyza
via IFTTT
