बीएमसी के आईसीयू में शनिवार को इलाज के दौरान 77 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सागर में यह 11 वीं मौत है। 77 वर्षीय वृद्धा राजीवनगर वार्ड निवासी थी और अगरबत्ती बनाने का काम करती थी। महिला को दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर बीएमसी के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती किया गया था।
वहीं शुक्रवार को शाम आई रिपोर्ट में वृद्धा के पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें आनन-फानन में आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां शनिवार रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके शव को रविवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम को सौंपा जाएगा। वहीं बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से 3 और पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें बहेरिया में पदस्थ रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पदस्थ लैब तकनीशियन और सदर निवासी किराना दुकान संचालक शामिल हैं। अब तक 227 केस हो चुके हैं। जिला अस्पताल में 30 वर्षीय लैब तकनीशियन के भी पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। यह ब्लड बैंक में पदस्थ थे और जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग भी कर रहे थे। लैब तकनीशियन गोपालगंज निवासी हैं। सदर में 38 वर्षीय किराना दुकान संचालक भी पॉजिटिव मिला है। सदर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 105 पर पहुंच गया है।
कैंट थाने और एसपी ऑफिस के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी में भी मिला संक्रमण: कोरोना से अब तक पुलिस विभाग में 6 आरक्षक संक्रमित हुए हैं। इनमें 5 कैंट थाने और एक एसपी ऑफिस में कार्यरत हैं। वहीं सातवें संक्रमित के रूप में 30 वर्षीय ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पहचान हुई है। जो कि कोरोना ड्यूटी के दौरान बहेरिया पर पदस्थ थे।
मां के जेवर चुराने के आरोप: कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद एक और परिवार ने बीएमसी प्रबंंधन पर जेवर चोरी करने के आरोप लगाए हैं। मामला गुजराती बाजार स्थित होटल संचालक के परिवार का है। उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कहा है कि वे 18 मई को पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद उनकी मां 25 मई को पॉजिटिव मिलीं। मां को इलाज के लिए आधी रात में घर से बीएमसी शिफ्ट किया गया। इस दौरान उनके पास सोने और चांदी के जेवर थे। उनके जेवर परिवार को नहीं लौटाए गए।
बीजेपी पार्षद कोरोना संदिग्ध, एक्स-रे रिपोर्टगड़बड़ आई तो सीधे भोपाल भागे
बीजेपी पार्षद में कोरोना के लक्षण मिलने की बात सामने आई है। इस बात का खुलासा एक्स-रे रिपोर्ट से हुआ है। बीएमसी के एक डॉक्टर ने बताया कि पार्षद एक्स-रे रिपोर्ट लेकर चैक करने पहुंचे थे। उन्होंने 4 दिन से बुखार आने की शिकायत भी बताई। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें तुरंत सैम्पलिंग कराने की सलाह दी। लेकिन पार्षद अस्पताल से निकलकर सीधे भोपाल रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि वे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी जांच के लिए सैम्पलिंग की गई है। लेकिन देर रात तक रिपोर्ट नहीं आई।
कोरोना इफैक्ट: कलेक्टर कक्ष के बाहर तक बेरिकेड, कर्मचारी का भाई निकला फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट
मकरोनिया में मिले कोरोना पॉजिटिव का असर कलेक्टोरेट तक हुआ है। यहां के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का भाई रजाखेड़ी के प्राइवेट अस्पताल में मिले पॉजिटिव का फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट निकला है। कलेक्टर दीपकसिंह ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को स्टेनों ऑफिस में इस कर्मचारी का फोन आया। उसने बताया कि मेरा भाई, कोरोना पॉजिटिव के एक मामले में फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट है। इसलिए मैं होम क्वारेंटाइन हो गया हूं। कलेक्टर सिंह के अनुसार, चूंकि ये कर्मचारी मेरे कक्ष के बाहर घंटी डयूटी पर था। कार्यालय में लोग सीधे कक्ष तक आ जाते हैं, इसलिए फिलहाल वहां बेरिकेड लगवा दिए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MCHBbq
via IFTTT