गौरव शर्मा,इंदौर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की धार्मिक स्थलों को लेकर आई गाइडलाइन के बाद शहर के धार्मिक स्थल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। सवा दो माह से बंद खजराना गणेश, रणजीत हनुमान, अन्नपूर्णा, बिजासन सहित अन्य मंदिर 8 जून से खुल सकते हैं। शुक्रवार को खजराना व रणजीत हनुमान मंदिर से जुड़े पुजारियों से प्रशासन ने चर्चा की।
शहर के धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षा की वही गाइडलाइन रहेगी जो केंद्र ने तय की है। यानी मूर्ति छूने, प्रसाद बांटने और जल छिड़कने पर पाबंदी रहेगी। अभी भजन मंडलियों को इजाजत नहीं रहेगी। बैठने के लिए चटाई घर से लाना होगी। गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन होंगे। भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A7GEoD
via IFTTT