स्मार्ट सिटी की एडवाइजरी बाेर्ड की बैठक चेयरमेन दीपक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार काे हुई। सांसद राजबहादुर सिंह व विधायक शैलेंद्र जैन ने बरसाती पानी निकासी की समस्या से निपटने के लिए स्मार्ट सिटी के स्ट्राॅम वाटर प्राेजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने काे कहा। उन्हाेंने कहा कि जिन नालाें पर अतिक्रमण हैं उन्हें नगर निगम जल्द से जल्द हटवाकर काम शुरू कराए। यह प्राेजेक्ट शहर के लिए काफी उपयाेगी है। हर साल बरसात में निचली बस्तियाें में पानी जमा हाेता है। इस प्राेजेक्ट पर प्राथमिकता से काम शुरू करने की आवश्यकता है। इस दाैरान चेयरमेन व जनप्रतिनिधियाें ने इन्क्यूवेशन सेंटर, स्मार्ट रोड, जीआईएस प्लेटफार्म डेवलपमेंट, स्मार्ट क्लास रूम, कामकाजी महिला छात्रावास, विद्युत शवदाह गृह, लाखा बंजारा झील के प्राेजेक्ट का प्रजेंटेशन देखा।
रेवेन्यू माॅडल के आधार पर काम हो
स्मार्ट सिटी के चेयरमेन व कलेक्टर सिंह ने प्राेजेक्टाें की समीक्षा कर कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को एक निश्चित राशि आवंटित है, जो कि नियत समय पांच वर्ष में विकास कार्यों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इसलिए हमारे प्रोजेक्टों को रेवेन्यू माॅडल के आधार पर विकसित किया जाए, ताकि स्मार्ट सिटी के वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद इनका रखरखाव एवं स्टाफ मेंटेनेंस आदि में दिक्कत न आए। ईडी आरपी अहिरवार, सीईओ राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी रजत गुप्ता, इंजीनियर प्रकाश चाैबे, राजू तिवारी, देवेश गर्ग के अलावा मीना पिंपलापुरे व नेहा जैन वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ीं और प्राेजेक्टाें पर अपने सुझाव दिए।
इन प्राेजेक्टाें पर भी बनी सहमति
- इन्क्यूबेशन सेंटर प्रोजेक्ट की ऑफिसियल विजिट सलाहकार समिति द्वारा की जाए।
- पुराने बस स्टैंड काे लेकर फ्लैगशिप प्रोजेक्ट बनाकर नया बस स्टैंड स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया जाए।
- सिटी बसों के लिए समिति द्वारा पूर्व में अपनाई गई टेंडर प्रक्रिया काे आगे बढ़ाया जाए।
- जिले की स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जाएं।
- हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के पुनर्विकास के लिए चिन्हित कर प्रोजेक्ट तैयार कराया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZgOwNl
via IFTTT
