दीपेश शर्मा,स्मार्ट सिटी के तहत एमओजी लाइंस प्रोजेक्ट के पहले चरण के टेंडर हो गए। कमर्शियल चार ब्लॉक के एक प्रोजेक्ट में टेंडर लेने वाले बिल्डर से निगम को 10 साल में 418 करोड़ की आय का दावा है। इसके बाद दूसरे मॉडल पर भी काम शुरू होगा। दूसरे चरण में बिल्डर रहवासी बिल्डिंग बनाकर बेच सकेगा। इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की लागत 5099 करोड़ रुपए है। इसमें सिर्फ 1 हजार करोड़ राज्य और केंद्र शासन से मिलेंगे। बाकी के 4000 करोड़ स्मार्ट सिटी को प्रोजेक्ट से ही निकालना हैं।
एमओजी लाइंस की 7.749 हेक्टेयर जमीन पर स्मार्ट सिटी ने फ्री होल्ड की अनुमति ले ली है। टीएनसीपी के अलावा सभी तरह की मंजूरी लेकर पहले चरण में मेन रोड वाले हिस्से में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का टेंडर निकाला है। दूसरे चरण में इसके पीछे के रेसीडेंशियल हिस्से का टेंडर निकाला जाएगा।
बिना एमओएस 45 मीटर ऊंची बिल्डिंग बना सकेंगे
स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप सोनी ने बताया एमओजी लाइंस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह होगी कि इसे बिना एमओएस छोड़े बिल्डर 45 मीटर ऊंचाई तक 15 माले की बिल्डिंग बना सकेगा। इसके कमर्शियल हिस्से में होटल, मल्टीप्लेक्स सहित कोई भी एक्टिविटी या फ्लैट्स भी बेचे जा सकेंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट बिल्डर तैयार करने के लिए स्वतंत्र होगा।
अंडरग्राउंड वाटर टैंक, स्टॉर्म लाइन
- 11 लाख लीटर के संपवैल से ताजे पानी की सप्लाय
- स्टॉर्म वाटर लाइन
- अंडर ग्राउंड वाटर टैंक
- बिजली की निर्बाध सप्लाय के लिए सब-स्टेशन और ग्रिड
- अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिक डक्ट
- 5 लाख लीटर क्षमता का एसटीपी
- फायर हाईड्रेंट सिस्टम
- गार्डन
रिकॉर्ड टाइम में बने 56 दुकान की लर्निंग दूसरे शहरों ने मांगी
स्मार्ट सिटी की वीडियो काॅन्फ्रेंस में 56 दुकान के कायाकल्प की चर्चा हुई। दूसरे शहरों ने इंदौर से मार्गदर्शन भी मांगा। बताया गया कि 56 दुकान का विकास 56 दिनों में ही किया गया। काम की डे बाय डे मॉनिटरिंग टाइमर से की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OAf7QB
via IFTTT