कटंगी थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी के पास बीती रात बेलगाम भागते ट्रक चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया जहाँ चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट रात साढ़े 12 बजे थाने में दर्ज कराई गयी। मामला दर्ज कर पुलिस ट्रक चालक की तलाश मे जुटी है।
सूत्रों के अनुसार राजघाट पौड़ी निवासी तखत सिंह लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने गाँव में रहने वाले लाल सिंह लोधी को बाइक से एमपीईबी कटंगी के पास छोड़कर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक के आगे बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडी 7729 लेकर गाँव का ही गुरूवेंद्र सिंह जा रहा था। जैसे ही वह कृषि उपज मंडी के सामने पहुँचा तभी जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5084 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने मदद की गुहार लगाई तो गाँव के लोग मदद को दौड़े और सभी ने मिलकर घायल को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से कटंगी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके का मुआयना करते हुए घटनास्थल के पास से ट्रक जब्त किया, वहीं घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YOaUi4
via IFTTT