
सामाजिक संस्था ने राजपुर ब्लाॅक की 20 पंचायतों में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया। इनमें अतिगरीब परिवार की गर्भवती, धात्री, विधवा महिलाओं और दिव्यांग लोगों को घर-घर जाकर सामग्री वितरित की गई।
सामग्री वितरण के साथ ही ओझर के आसपास ग्राम टेमला, घुसगांव, बोबलवाड़ी, कादवी, रुई, अगलगांव, बाजड, निहाली गांव में लोगों को कोरोना वायरस की बीमारी की रोकथाम व सावधानी के विषय में जानकारी भी दी गई। सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए। इस काम में समर्थन संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक पंकज पांडे, वासुदेव अकोले, पुनीत सोनी, रजनीश कुशवाह, प्रद्युम्न गुप्ता और दिलीप काग ने सेवा दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xIPqbL
via IFTTT