राहुल दुबे ,बारिश के लिहाज से महत्वपूर्ण जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में महज 2.7 इंच पानी ही बरसा, जबकि इस अवधि में 8.5 पानी गिर जाना चाहिए था। मतलब 6.5 इंच पानी कम बारिश हुई। अब बाकी के 16 दिनों में बारिश अच्छी नहीं हुई तो इस सीजन का पूरा दारोमदार अगस्त पर आ जाएगा। इस बार मानसून समय पर आने के बाद ही बहुत कमजोर हो गया। 1 जुलाई तक कुल बारिश 125.6 मिमी हुई थी। मंगलवार तक की स्थिति में कुल बारिश 193.3 मिमी ही पानी गिरा है। यानी इस अवधि में केवल 67.4 मिमी (2.7 इंच) ही बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है दो-तीन दिन में बारिश के आसार हैं।
पूरे महीने का औसत 17 इंच : जुलाई में 425.5 मिमी (17 इंच) औसत बारिश होती है। इस बार मजबूत सिस्टम नहीं बन रहे हैं। इस कारण इंदौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश नदारद है। पिछले साल 1 जून से 15 जुलाई तक 363 मिमी (14 इंच) बारिश हो गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wk43eJ
via IFTTT