बिल्डर विवेक चुघ के यहां हुई 51 लाख की चोरी में नौकर से 8 लाख रुपए और मिले हैं। इसके पहले पुलिस ने उससे 40.83 लाख रुपए बरामद कर लिए थे। बिल्डर ने पहले एक लाख की चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी। बाद में बिल्डर के घर से 51 लाख रुपए चोरी होने का खुलासा हुआ था।
मंगलवार को कनाड़िया टीआई ने बिल्डर विवेक चुघ से पूछताछ की तब उन्होंने अपनी कई फर्म होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके होटल व बिल्डरशिप से जुड़े कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें प्रतिदिन लाखों का ट्रांजेक्शन होता है और नकदी आता-जाता है। किसी बड़े गिरोह या वारदात के डर से इतने रुपए की जानकारी एफआईआर में नहीं लिखवाई। हवाला कारोबार से उन्होंने इनकार कर दिया।
पूर्व नौकर ने ही महिला की मदद से की थी चोरी
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि प्रगति विहार में रहने वाले विवेक चुघ के यहां 3 जुलाई को उन्हीं के नौकर रामू उर्फ राम किशन पिता हरे सिंह निवासी ग्राम रोड़िया जिला खरगोन निवासी ने चोरी की थी। उसने घर में ही काम करने वाली राधा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। टीआई आरडी कानवा का कहना है कि हमारी टीम ने उनके पूरे रुपए रिकवर किए हैं। इसके लिए टीआई और थाने की टीम को इनाम भी दिया जाएगा।
आईटी खंगाल रहा बिल्डर की रिटर्न प्रोफाइल
अफसरों के मुताबिक एफआईआर में चोरी की राशि की अलग जानकारी देने से मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी है। विभाग द्वारा पूरे मामले में जांच की जा रही है। अधिकारी देख रहे हैं कि इतना कैश मिला है तो चुघ परिवार की रिटर्न प्रोफाइल कितनी है। जो राशि नकद मिली है वह रिटर्न में बताई है या नहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30aDVnp
via IFTTT