कोरोना का संक्रमण अब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों तक पहुँच गया है। बुधवार को यहाँ के गायनिक विभाग के एक पीजी डॉक्टर के बाद बुधवार को महिला डॉक्टर संक्रमित मिली हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्टाफ व डॉक्टरों में हड़कम्प मच गया। तीन दिन में दूसरे डॉक्टर के संक्रमित मिलने से स्टाफ खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है, कारण माना जा रहा है कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों, डिलेवरी सेंटरों से प्रसूताओं को यहाँ भेजा जा रहा है उससे व्यवस्थाएँ गड़बड़ा गई हैं। गायनिक विभाग में इन दिनों 150 सीजर ऑपरेशन हो रहे हैं। अब पॉजिटिव आए डॉक्टर्स के सीधे संपर्क में रहने वालों का गुरुवार को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, फिलहाल उन्हें पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपायों के साथ काम करने कहा गया है।
मेडिकल में संदिग्ध की मौत
मेडिकल अस्पताल में बुधवार को 55 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्हें बुधवार को ही सुबह तबियत खराब होने पर भर्ती किया गया था। कोरोना लक्षण नहीं होने तथा न ही कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री परिजनों द्वारा बताए जाने पर मेडिसिन के 19 नंबर वार्ड में भर्ती कर उनको उपचार दिया जा रहा था। दोपहर बाद उनका निधन हो गया। डॉक्टर्स के अनुसार बाद में पहुँचे कुछ अन्य परिजनों ने कुछ दिन पहले ही उनके भोपाल से आने की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें कोरोना सस्पेक्ट मानते हुए मृत्यु के बाद सैंपल लिया गया। टेस्ट रिपोर्ट आने तक शव को अस्पताल की मरचुरी में रखा गया है।
पीपीई किट पहन चलाया रोको-टोको अभियान
रेडक्रॉस सोसायटी और मोक्ष मानव जन उत्थान समिति के द्वारा बुधवार को सिविल लाइन में रोको-टोको अभियान चलाया गया। रेडक्रॉस के आशीष दीक्षित व समिति के आशीष ठाकुर के नेतृत्व में अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहन कर कोरोना से बचाव का संदेश दिया। इस अवसर पर लोगों को मास्क व साबुन का वितरण कर उनसे रक्तदान करने की अपील की गई। अभियान के तहत गलियों, चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना से बचने लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
एल्गिन अस्पताल से बढ़ा लोड
जानकारी के अनुसार एल्गिन अस्पताल में ओटी अटेंडेंट के संक्रमित पाए जाने के बाद इसे कुछ समय के लिए बंद किया गया था, उस दौरान सभी केस मेडिकल भेजे गए, जिससे वहाँ मरीजों की संख्या बढ़ी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं किसी मरीज से डॉक्टर्स को संक्रमण मिला है जिसने अन्य स्टाफ के प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jRRVf0
via IFTTT