सतना के कुख्यात गांजा तस्कर और 50 हजार रुपए के इनामी अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा को बागसेवनिया पुलिस ने भी 22 जुलाई को दो महिलाओं के साथ पकड़ा था। वह करीब 15 दिनों से अलकापुरी स्थित एक किराए के मकान में दोनों महिलाओं के साथ रह रहा था। बागसेवनिया पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट और सट्टा पर्ची मिलने का केस दर्ज किया और डेढ़ घंटे बाद ही थाने से जमानत दे दी। इसके चार दिन बाद ही सतना पुलिस ने जस्सा को उसके गैंग के साथ पकड़ा तो बागसेवनिया थाने की लापरवाही का खुलासा हुआ। कुख्यात तस्कर से विस्तार में पूछताछ न करने को बड़ी लापरवाही मानते हुए बुधवार को डीआईजी इरशाद वली ने बागसेवनिया थाने के सात पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इनमें एसआई गजराज सिंह, हवलदारर धर्मेंद्र मिश्रा, सिपाही सुरेश विश्वकर्मा, राजेश निकुंब, पंकज शर्मा, दीपक और वर्षा गौतम शामिल हैं। इन सभी की प्राथमिक जांच एएसपी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
26 जुलाई को सतना पुलिस ने जस्सा और उसकी गैंग को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। गैंग से 4 वाहनों में भरे 94 किलो 300 ग्राम गांजा, 315 बोर के दो कट्टे, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, एक कारतूस, एक रिवॉलवर, तीन जिंदा कारतूस और 2.12 करोड़ नकद जब्त किए थे। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि 22 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे बागसेवनिया पुलिस ने अलकापुरी स्थित किराए के मकान से पकड़ा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P9ELff
via IFTTT