पारा से खरडू लौट रहे दंपती के साथ 16 मई को हथियार दिखाकर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पारा चौकी प्रभारी को 15 जुलाई की रात सूचना मिली थी कि कुछ लोग डॉक्टर घाटी पर घात लगाकर बैठे हैं। पुलिस ने दबिश देकर कासम (20) पिता दल्लू देसाई निवासी बाड़कच्छ जिला धार और महेश उर्फ दिनेश (22) पिता बैरांग भूरिया नवासी नाहवेल जिला धार को पकड़ा। 4 बदमाश अंधेरे में भाग निकले।
इस गैंग ने झाबुआ, धार और देवास जिलों में बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले साल 25 फरवरी को देवास के पास काटाबड़ोद से हाट करके लौट रहे ज्वेलर पर हमला कर 12 किलो चांदी, 250 ग्राम सोने के जेवर और 4 लाख रुपए नकद लूट लिए थे। बाद में उपचार के दौरान ज्वेलर की मौत हो गई थी।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया, कासम के पास से देशी कट्टा और चोरी की एक बाइक, महेश के पास से एक बाइक जो उसके पिता के नाम पर है बरामद की गई। फरार आरोपियों में सुनील पिता टुडिया डावर निवासी खड़ीआंबा, दीपू पिता धानसिंह डावर निवासी नरवाली, गुड़िया पिता बरम भूरिया निवासी नाहवेल और ठाकुर पिता सालम मंडलोई निवासी सिंगाचोरी हैं। इन चार लूट और हत्या के मामलों में कुल 80 हजार रुपए का इनाम आरोपियों पर है। 30-30 हजार का इनाम देवास व धार पुलिस ने और 20 हजार का इनाम झाबुआ पुलिस ने घोषित कर रखा है। कार्रवाई में झाबुआ टीआई सुरेंद्रसिंह गाडरिया, पारा चौकी प्रभारी केशरसिंह पांडव, प्रधान आरक्षक रमेश निनामा, आरक्षक मंगलेश, महेश, संदीप बघेल, चंद्रभानसिंह, रतन, ललित की भूमिका रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WvCteq
via IFTTT