19 साल तक भारतीय थल सेना में सेवा देकर घर वापसी पर सैनिक का गाजे-बाजे के साथ लोगों ने स्वागत किया और जगह-जगह फूल मालाओं से अभिनंदन किया। ग्राम भूगोर निवासी मनोज पुरी गोस्वामी इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकल इंजीनियर होकर प्राइवेट सेक्टर में जाने की जगह देश सेवा की भावना लिए 2001 में सेना में चयनित हुए। 19 साल तक अलग-अलग जगह तैनात रहकर देश सेवा करने वाले मनोज वर्तमान में वाघा बॉर्डर पर तैनात थे और रिटायर होने के बाद अमृतसर से गृह नगर वापसी पर शुजालपुर पहुंचे। इस दौरान गांव में बड़ों ने आशीर्वाद दिया तो छोटों ने फूल बरसाकर इस सैनिक का सम्मान किया। मीडिया से चर्चा में सैनिक ने कहा कि शिक्षा कितनी भी अधिक क्यों न ली जाए, वह तब तक व्यर्थ है, जब तक देश के काम ना आए। हर शिक्षित व्यक्ति को देश के लिए काम करते हुए कर्मशील रहना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OHGFn2
via IFTTT