नेशनल अकादमी ऑफ पंचकर्म एंड रिसर्च नापार की केंद्रीय इकाई की अगुवाई में शनिवार को एक वेबिनार का आयोजन पंचकर्म के चिकित्सकीय प्रयोग विषय के साथ डॉ. अतुल वार्ष्णेय पूर्व सचिव नापार उप्र के संयोजन में हुआ।
नापार के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनोद बैरागी ने कहा- यह संगठन 1995 से देश के पंचकर्म विशेषज्ञों का एकमात्र संगठन है। मुख्य अतिथि प्रो. विनय पाठक लखनऊ ने पंचकर्म के प्रयोग के लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के सहयोग से यंत्रों के निर्माण में सहयोग की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. उमाशंकर निगम मुंबई ने नस्य कर्म के योगों के बारे में बताया। डॉ अतुल वार्ष्णेय ने बताया पंचकर्म की विभिन्न चिकित्सा विधियों से असाध्य रोगों में भी पूरा लाभ मिलता है। कार्यक्रम में आयुर्वेद कॉलेजों के अध्यापक व देश भर के निजी चिकित्सक व विद्यार्थियों ने भागीदारी की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/337uj07
via IFTTT