राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहनराव भागवत भोपाल में रहकर संघ के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बात करेंगे। वे सोमवार को भोपाल पहुंच गए। उनके साथ सर कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी भी हैं। वे यहां पांच दिन रहकर चिंतन करेंगे। बैठकें केरवा डेम स्थित शारदा विहार में होंगी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल होंगे। वे मंगलवार को आ सकते हैं। कोविड के दौरान शिक्षा पद्धति कैसी हो, नदियों की शुद्धता के लिए तटों पर सावन में मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक और 20 से 27 जुलाई तक चलने वाले महापौधरोपण अभियान के बारे में वे बात करेंगे। शिक्षा के बारे में चर्चा के लिए वे मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार से मिल सकते हैं। कोराेना के समय शाखाएं कैसे चलाएं, इस पर भी बात होगी। इसके अलावा देश के ज्वलंत मसलों पर वे संघ के सीनियर नेताओं से बात करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hoTwGT
via IFTTT