मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमितों का इलाज सरकारी अस्पतालों में ही कराया जाए। इसके लिए अस्पतालों में बेड बढ़वाने के साथ ही अच्छे इलाज की व्यवस्था करें। इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि अस्पतालों में दूसरी बीमारियों के मरीजों के उपचार की व्यवस्था प्रभावित न हो। सोमवार को अल्पप्रवास पर ग्वालियर पहुंचे चौहान ने यह निर्देश हवाई अड्डे पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड की रोकथाम के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे संक्रमण भी न फैले और आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहें। आमजनों एवं रोज कमा कर खाने वाले छोटे-छोटे व्यवसायियों को परेशानी न हो। उनका इशारा लॉक डाउन न लगाने और भीड़ का मैनेजमेंट कर बाजारों को खोलने की व्यवस्था बनाने की ओर था। सीएम ने कहा कि जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जल्द ही इस मामले में निर्णय ले।
कमलनाथ के बयान पर तंज, बोले- दिल को बहलाने गालिब यह ख्याल अच्छा है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीते रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा था कि कांग्रेस उपचुनाव में जीतकर सत्ता में वापसी करेगी और अगली विधायक दल की बैठक राजभवन में ही होगी। मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री चौहान ने इस पर तंज करते हुए कहा-दिल को बहलाने को गालिब यह ख्याल अच्छा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hhtQMs
via IFTTT