लॉकडाउन के दौरान जो टमाटर 20 रुपए किलो भी थोक में नहीं बिक रहा था, आज उसके भाव 40 रुपए तक पहुंच गए हैं। वहीं हरी सब्जियां 5 से 10 रुपए किलो तक ज्यादा दाम में बिक रही है।
सब्जी विक्रेता भरत माैर्य का कहना है इस मौसम में सब्जियों के भाव अाैर बढ़ेंगे। सब्जी मंडी व फेरी लगाकर सब्जी बेचने वालों के पास अन्य हरी सब्जियां तो मिल जाती हैं, लेकिन टमाटर के भाव ज्यादा होने से कम ही दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार काे टमाटर के भाव 40 रुपए किलो रहे। ऐसे में सब्जी मंडी में कुछ दुकानों पर ही टमाटर देखने को मिले। सब्जी मंडी में यदि कुछ सस्ता है तो वह भिंडी, गिलकी, बेगन, कद्दू है। इनके भाव 5 से 10 रुपए किलो तक ही हैं।
गृहिणी प्रेमलता, अाशा और उषा ने बताया कि सब्जी के दाम बढ़ने से बजट तो गड़बड़ाएगा ही। 15 दिन पहले तक जितनी सब्जी 100 रुपए में आ जाती थी, आज वह 250 से 300 रुपए में आ रही है। टमाटर पहले घर आकर 15-20 रुपए किलो में बेच रहे थे, आज वही टमाटर 40 से 50 रुपए किलो हो गया है। मंडी में दाम कुछ कम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ztrjc0
via IFTTT