तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की प्राइम पार्क कॉलोनी। शनिवार रात करीब ढाई बजे तीन बदमाश खिड़की की ग्रिल उखाड़कर राज्य तिलहन संघ उज्जैन के रिटायर्ड कार्यकारी महाप्रबंधक कैलाश नारायण शर्मा के घर घुसे। बदमाशों ने पूरा घर खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर वे शर्मा के कमरे में गए। जैसे ही उनकी नींद खुली तो बदमाशों ने उनके सिर पर एक बल्ली मार दी।
लहूलुहान शर्मा को दीवार की तरफ मुंह कर बैठने का कहकर एक बदमाश ने बंधक बनाया। फिर दो बदमाशों ने कमरे की अलमारी से माल निकाला। परिजन बोले अभी चोरी गए माल का पता नहीं चला है। डुप्लेक्स टाइप मकान में शर्मा नीचे और बेटा अंकित, बहू व पोता ऊपर की मंजिल में सो रहे थे। वहीं 24 घंटे तक पुलिस घटना को छिपाए रही। सोमवार को घटना सामने आई। पुलिस ने फिलहाल चोरी का केस दर्ज किया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मैं चिल्लाया तो बोले आवाज निकाली तो सबको मार देंगे, निमाड़ी में बात कर रहे थे
बकौल 65 वर्षीय शर्मा मैं घर में सो रहा था। कमरे में खट-पट की आवाज आई तो नींद खुली। तीन लोग थे। मैंने टोका तो एक बदमाश ने पीछे से लकड़ी की एक बल्ली मार दी। सिर फट गया और खून बहने लगा। मैं चिल्लाया तो एक बदमाश ने गले के पास बल्ली अड़ाई और बोला चिल्लाए तो सबको मार डालेंगे। मुझे लगा कि मेरे बेटे-बहू को भी पकड़ लिया है, इसलिए मैं डरकर बैठा रहा। तब तक दो बदमाश कमरा खोज रहे थे। एक बदमाश निमाड़ी में बात कर रहा था। करीब आधे घंटे बाद वे चले गए। फिर मैं डरता हुआ बाहर आया। ऊपर गया तो देखा बेटे का कमरा बाहर से बंद है। कुंडी खोलकर बेटे को उठाया। मुझे जख्मी देखकर बेटे ने तत्काल पुलिस को बुलाया और मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30uE0m9
via IFTTT