हराभरा देवास संकल्प में अपनी भागीदारी करते हुए सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने शनिवार काे 3 सरकारी स्कूल में पौधे लगाए। सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्मा व सचिव किशोर असनानी ने बताया, शनिवार को संस्था सदस्यों के द्वारा शासकीय मावि बिजेपुर, मावि लोहाना व राजोदा रोड के प्रावि बरखेड़ी में 50 से अधिक पौधे लगाए। कार्यक्रम में प्राचार्य किशोर कनासे, शिक्षक नितिन गुप्ता, गायत्री शर्मा, प्राचार्य मंजू पांडेय, शकुंतला मालवीय, रीना सेंधव, यशवंत कचनारिया अादि का सहयाेग रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fJPCIr
via IFTTT