लगातार तीन माह तक लॉकडाउन के चलते लोडिंग माल एवं भाड़ा ढोने वाले ट्रकों के ऊपर शासन द्वारा लिए जाने वाला रोड एवं गुड्स टैक्स लगने से ट्रक के मालिकों की हालत बिगड़ रही है। इसके कारण यह लोग परेशानी में हैं। ट्रक मालिकों की इतनी खराब है कि यह लोग रोड एवं गुड्स टैक्स भरने की स्थिति में नहीं है ऐसे ट्रक मालिकों में राजकुमार गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, आनंद जैन, भानु जैन, रानू जैन, बल्लू जैन, जाकिर चकाचक, राशिद पठान, यासीन मंसूरी, माजिद मैकेनिक, हफीज राइन, मुनीर मंसूरी, शमीम मंसूरी, परवेज अली, राशिद पठान, टिल्लू जैन इत्यादि ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर शासन से मांग की है कि लॉकडाउन के समय मध्य प्रदेश के ट्रकों के ऊपर लगे टैक्स को माफ किया जाए। 3 माह तक गाड़ियों के पहिए थमे रहे जिसके कारण मध्यम वर्ग के ट्रक मालिक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EhFLff
via IFTTT