जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों में 379 आरोपी फरार हैं, जिनके खिलाफ न्यायालयों स्थायी वारंट जारी किए हैं। इन वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस महकमे ने ईनाम घोषित किया है। इन वारंटियों की गिरफ्तारी की तलाश के बावजूद पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसी स्थिति में एसपी विनायक वर्मा ने ऐसे स्थायी वारंटियों की सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने वाले को नगद इनाम राशि देने की घोषणा की है।
जिला मुख्यालय के ही कोतवाली और सिविल लाइंस थाने में सबसे ज्यादा स्थाई वारंटी फरार हैं। इन 379 वारंटियों पर अलग-अलग इनाम राशि रखी गई है, जिसमें सर्वाधिक 10 हजार रुपए और न्यूनतम 1 हजार रुपए की राशि सूचनाकर्ता को दी जाएगी। फरार वारंटियों में सबसे ज्यादा 65 वारंटी विदिशा कोतवाली थाना के हैं। विदिशा सिविल लाइन थाना के 46, बासौदा शहर थाना के 44, बासौदा देहात थाना के 35, गुलाबगंज थाना के 35, विदिशा अजाक थाना के 4, करारिया थाना के 10, हैदरगढ़ थाना के 3 आदि है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f1Uo2R
via IFTTT