बारिश की लंबी खेंच के चलते बिलपांक क्षेत्र के ग्राम बंबोरी के ग्रामवासियों ने मंगलवार को उजमनी मनाने का निर्णय लिया। गांव में स्थित हनुमान मंदिर में हवन कर अच्छी बारिश की कामना की। सभी ने खेत व जंगल में पहुंचकर भोजन बनाया और सभी देवी देवताओं सहित भगवान इंद्र देव को भोग लगाया। इसके बाद शाम 4.30 बजे बारिश शुरू हो गई। लगभग 45 मिनट गिरी बारिश से सोयाबीन की फसल को जीवनदान मिल गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OrYpTs
via IFTTT