शिक्षा क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान पेसिफिक ट्यूटोरियल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। कक्षा 12वीं के रिजल्ट में कुल 17 छात्रों ने 90 से अधिक प्रतिशत प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। तनीषा मीणा 95.6%, नेहल श्री श्रीमाल 95%, जूही हिंगोरानी 93.8%, वैभव धूत 93.6%, दिव्या भरगट 93.6%, पलक खिमेसरा 93%, श्रुति तोमर 92.3%, श्रेया जैन 92%, रीनल कटारिया 92%, प्रियांशी जैन 92%, हर्ष गौर 91.4%, अल्फैज खान 91.2% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में छात्रों ने अकाउंट्स, बिज़नेस स्टडी, इकोनॉमिक्स में 25 से ज्यादा छात्रों ने 90 से ज्यादा अंक प्राप्त किए। संस्था के डायरेक्टर प्रशांत छाजेड़ ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत रंग लाई। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को श्रीमती अर्पणा प्रजापति, वीरेंद्र सिंह, रितेश जैन, शादत खान, भूपेंद्र त्रिवेदी, शकूर अंसारी, समीर काने, देवराज सिसोदिया, श्रीमती करिश्मा छाजेड़, श्रीमती रागिनी जायसवाल, श्रीमती रजनी डामोर को उनके कार्य की सराहना की। पेसिफिक पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हंै और अब संस्था के पास खुद की एप्लीकेशन है, जो छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32h0eKP
via IFTTT