फिरौती के लिए किराना व्यापारी हातिम अली बोहरा को 14 जुलाई की शाम 5.30 बजे गोली मरवाने वाले मामले में सिटी पुलिस ने प्रतापगढ़ से देर रात एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर रघुवीर जोशी ने बताया शूटर को मास्टरमाइंड अरबाज लाला से मिलवाने वाले मीडिएटर एवं इस वारदात के नौवें आरोपी मम्मी उर्फ शादाब पिता गुल मोहम्मद (19 ) निवासी इंदिरा कॉलोनी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। इसी ने शूटर शाहनवाज व उसके दोस्त अज्जू को मास्टरमाइंड अरबाज लाला से उसके घर पर मिलवाया था। बताया जा रहा है कि यह मीडिएटर की भूमिका में था। अब इसे गिरफ्तार कर फरार चल रहे मुख्य आरोपी रोशन व उसके बेटे अरबाज लाला के बारे में सुराग जुटाए जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D6aZFm
via IFTTT