सागर-गढ़ाकाेटा राेड पर सानौधा थानांतर्गत आबचंद की गुफा के पास बीती रात बाइक सवार युवक ट्रक से टकरा गए। हादसे में एक की माैत हाे गई। दाे गंभीर रूप से घायल हाे गए। जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा से मकान का काम करके लौट रहे संजय कुर्मी निवासी मकरोनिया की मौके पर ही मौत हो गई। वह बाइक चला रहे थे, जबकि पीछे सवार आकाश पटवा निवासी मकरोनिया एवं राहुल रैकवार भूतेश्वर मंदिर घायल हाे गए। घायलों को एफआरवी के चालक कैलाश ठाकुर और सतीश नवेरिया ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही घटना की सूचना मिलते ही सानाैधा टी आई चन्दन सिंह परिहार,एसआई आनन्द राय मौके पर पहुंच गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A84T6d
via IFTTT
