तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बायपास के पास पहाड़ी पर किए गए अवैध मुरम खनन के मामले में खनिज विभाग ने पटवारी बंधुओं पर छह करोड़ की पेनल्टी लगाई है। विभाग ने खनन का पूरा हिसाब बनाकर एसडीओ कोर्ट में भेज दिया है, जहां सभी पक्षों को नोटिस जारी कर राशि वसूली को लेकर फैसला होगा।
पहाड़ के नीचे 20 हजार वर्गमीटर में राहुल पटवारी और रितेश पटवारी ने 5900 घन मीटर मुरम का अवैध खनन किया, जिसकी रॉयल्टी 2.90 लाख रुपए होती है। इसके 30 गुना के हिसाब से करीब 89 लाख की पेनल्टी बनी। बड़े सरकारी एरिया 75 हजार वर्गमीटर में चेतन पटवारी और कुणाल पटवारी ने 34 हजार घन मीटर अवैध मुरम का खनन किया, जिसकी रॉयल्टी 17 लाख है।
इसकी 30 गुना राशि में 5.10 करोड़ की पेनल्टी लगेगी। इस तरह अवैध खनन में छह करोड़ की पेनल्टी लगाई गई। खनिज विभाग के शाखा प्रभारी सोहन कनाश ने कहा कि केस के लिए फाइल संबंधित एसडीओ के पास भेज दी है।
अधिकारियों पर पथराव करने वाले खनन माफिया कोर्ट में करने वाले थे सरेंडर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैलोद करताल स्थित चिनार हिल्स के पीछे टेकरी पर अवैध खनन करने वाले और कार्रवाई के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव करने वाले खनन माफिया कुणाल पटवारी और चेतन पटवारी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सीधे कोर्ट में पेश होने की तैयारी में थे। तीन दिन पहले ही एसपी ने दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। तेजाजी नगर थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों ने 19 जून को खनिज अधिकारी आलोक अग्रवाल और तत्कालीन टीआई नीरज मेढ़ा की टीम पर पथराव किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31hNxix
via IFTTT
