
धार्मिक व्यक्ति सभी विपत्तियों पर विजय पा लेता है, क्योंकि धर्म, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की रक्षा ईश्वर करता है। इसलिए मनुष्य को धर्म के मार्ग पर व्यक्ति बन कर अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहिए।
यह बात जैन मुनि यतींद्र सागर महाराज ने प्रवचन करते हुए कही। बारिश में शहर में जैन मुनि यतींद्र सागर महाराज का चातुर्मास होना है। चातुर्मास के जैन मुनि गुरुवार की सुबह शहर में आए। सोनागिर से चलकर आए जैन मुनि की जैन समाज के लोगों ने हरीपुर के पास पारसनाथ पेट्रोल पंप पर अगवानी की। यहां से जैन मुनि बुजुर्ग स्थित वर्धमान दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने भगवान शांतिनाथ का अभिषेक किया। इसके बाद सराफा बाजार स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जवाहरगंज स्थित मुनि सुव्रतनाथ जैन मंदिर, महावीर पूरा में चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में वंदना करते हुए कस्टम रोड स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे, जहां मुनिश्री ने प्रवचन करते हुए जैन समाज के लोगों से धार्मिक बनकर सत्य, अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने की बात कही।
दीपावली तक होगा चातुर्मास
मानसून के दिनों में जैन मुनि का शहर में चातुर्मास रहेगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुरू होकर यह चातुर्मास दीपावली तक होगा। इस दौरान शहर के जैन मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम और मुनि यतींद्र सागर के सत्संग, प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुनिश्री के प्रवचनों में राजेंद्र, जीतू, वीरेंद्र, रामजीलाल, मुनि सेवा समिति के काली, कल्लू, राजू, मनोज, रीतेश, दिनेश, दीपक, शैलेंद्र, आशीष सहित जैन समाज के अन्य कई लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eAK5mW
via IFTTT