फव्वारा चौक स्थित चंपक सेल्स के संचालक रितेश सिरोलिया के मक्सी क्षेत्र से गायब होने के बाद से अपहरण की आशंका में पुलिस जांच में जुटी थी, इसी बीच सिरोलिया बुधवार सुबह लौट आए। सोमवार शाम को ही बरसते पानी में 60 व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व आईजी राकेश गुप्ता से मिलने गया था व सिरोलिया का जल्द पता लगाने की मांग की थी। विधायक पारस जैन ने भी परिजनों से संपर्क कर शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव से बात की थी। इधर फव्वारा चौक के व्यापारियों ने कहा बरसते पानी में परेशान होते हुए ज्ञापन देने गए थे। लग रहा था अनहोनी तो नहीं हो गई। सिरोलिया को ऐसा नहीं करना चाहिए था। सिरोलिया का कहना था लाखों रुपए का पैमेंट व्यापारियों से लेना है, जिसे लेकर टेंशन में था। इसी कारण आधे घंटे मक्सी के समीप कार रोककर खड़ा रहा फिर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर सब्जी के ट्रक में बैठकर ग्वालियर चला गया। वहां पहुंचने के बाद लगा वापस चलना चाहिए तो फिर ट्रक में बैठकर मक्सी आ गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CxNbKc
via IFTTT