देश और प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि, बिजली कटौती व भारी बिल व किसानों की समस्याओं सहित गेस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया, विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम विजय कुमार मंडलोई को सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेसी नेता कलेक्टर सुरभि गुप्ता को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे, कलेक्टर के नहीं आने पर जिलाध्यक्ष पटेल भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया। नेताओँ ने प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वहीं धरने पर बैठ गए। काफी देर के बाद एसडीएम ज्ञापन लेने पहुंचे, कांग्रेसियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।
पदाधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल डीजल ओर रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों ने आमजनता की कमर तोड़ दी है। केंद्र ओर राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। देश इस समय आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। वहीं प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य के नाम पर बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार आमजनों के बिजली के बिल माफ नहीं कर रही है। जबकि देशव्यापी कोरोना वायरस चल रहा है, और ऐसे में किसानों और आमजनता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं उपभोक्ताओं को बिजली के भारी भरकम बिल थमाए जा रहे हैं। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस जनता की लड़ाई सड़कों पर उतरकर लड़ेगी। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कांग्रेसी नेता खुर्शीद दीवान, सुरेश सारडा, राजेंद्र टवली, अनिल थेपड़िया, डॉ. एएम शेख, हाजी सिराज भाया, अजहर चंदेरी आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VfwtG2
via IFTTT