प्री-मानसून की दो बारिश के बाद किसानों ने बोवनी शुरू कर दी थी। जिले में अब तक लगभग 8 हजार हेक्टेयर में बोवनी हो चुकी है। लेकिन पिछले 8 दिनों से किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे। बारिश नहीं होने से बीज अंकुरित नहीं हो पा रहे थे। खेतों में खाद डाल चुके किसानों को भी बारिश का इंतजार था। किसानों को बुधवार शाम करीब 4.30 बजे हुई बारिश से राहत मिली।
शहर में बुधवार को हवा के साथ करीब 55 मिनट बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। लोगों ने भी घरों से बाहर निकलकर बारिश का लुफ्त उठाया। हांलाकि ये बारिश पूरे जिले में नहीं हुई। कई जगह मौसम तो बना, बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं होने से किसान मायूस हुए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन में अच्छी बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि जिले में 1 जून से अब तक 3.5 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं कृषि अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी कि अच्छी बारिश होने के बाद ही बोवनी शुरू करें। जब तक जमीन को पूरी नमी नहीं मिलती तब तक बीज न बोएं। उन्होंने किसानों से यूरिया के साथ बोवनी नहीं करने की भी सलाह दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fZK4ZR
via IFTTT