
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद प्रशासन ने भी कोरोना महामारी से लोगों को बचाने का प्रयास बंद कर दिया है। अब जिले के सभी हाट बाजार भी खुलने लगे हैं। हालात इस तरह नजर आते हैं जैसे पहले की तरह सबकुछ सामान्य हो चुका है। लोग बाजार में बिना मास्क के घूमते हुए नजर आते हैं। दुकानों पर भीड़ लगी रहती है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा है। जन-धन खातों से रुपए निकालने के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग इतना बड़ी संख्या में 500-500 रुपए निकालने पहुंच रहे हैं। कई लोगों का बैंक बंद होने तक नंबर नहीं आता है। ऐसे हालातों में भी नियम शर्ताें के साथ शादी समारोह की छूट दी गई है। लेकिन समारोह में इक्ट्ठा हुए लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं।
सड़क पर बैठ रहे ठेलागाड़ी, सब्जीवाले, चालान बनाए
नगर पालिका की लगातार समझाइश के बाद भी ठेलागाड़ी, सब्जीवाले सड़कों पर बैठ रहे हैं। इन दुकानों पर सुबह भीड़ जमा हो रही है। नपा की टीम इन्हें उठाकर निर्धारित स्थानों पर भेजती है। लेकिन अगले दिन फिर हालात जस के तस हो जाते हैं। नपा ने बुधवार को हाट गली, एमजी रोड, बहारपुरा सहित अन्य स्थानों पर बैठने वाले लाेगों के चालान बनाए।
तंग गलियों में ट्रैक्टरों के घुसने से लग रहा जाम
जिले में वाहनों में ओवरलोडिंग फिर से शुरू हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग चार पहिया वाहनों के ऊपर और पीछे लटककर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। कोरोना के शुरुआती दौर में मिली छूट के दौरान जिले में यातायात व्यवस्था सुधरी थी। इन वाहनों को शहर से पहले चैकिंग पाइंट्स पर ही रोक दिया जाता था। लेकिन अब कार्रवाई के अभाव में पूरे शहर में ओवरलोडिंग वाहन घूम रहे हैं। तंग गलियों में भी ट्रैक्टरों की आवाजाही बढ़ गई है। इन ट्रैक्टरों के कारण जाम की स्थिति बन रही है। इनसे हादसे का अंदेशा भी बना हुआ है।
कोई नियमों का उल्लंघन करते मिला तो कार्रवाई करेंगे : एसडीएम
शादी समारोह में उमड़ रही भीड़ के संबंध में एसडीएम विजय मंडलोई ने कहा कि शादियों में लड़के वालों की तरह से 20 और लड़की वालों की तरफ से 20 लोगों के अनुमति प्रशासन की ओर से दी जा रही है। इसके अलावा को परिसर या बैंड-बाजों की अनुमति नहीं है। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों बोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह समाराेह के दौरान नाचने-गाने की बात को लेकर गोली चलाई गई थी। जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हुआ था। जिसका अब भी जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3exCN3k
via IFTTT