कांधे पर अर्थी...पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में नारेबाजी। कांग्रेस कार्यालय से चामुंडा माता होते हुए कंठाल तक महंगाई की शवयात्रा निकालनी थी। बारिश होने पर चामुंडा चौराहे पर ही पुतला दहन कर दिया। बारिश में दो बार पुतले में लगी आग बुझ गई तो कांग्रेसियों ने फिर आग लगाई। यह दृश्य था बुधवार को शहर व जिला कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में निकाली यात्रा का। अंकपात क्षेत्र में रहने वाले कार्यकर्ता दारा सिंह की बैलगाड़ी मंगवाई थी, जिस पर कांग्रेसियों ने यात्रा निकाली। महंगाई कम किए जाने को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम जगदीश मेहरे को ज्ञापन सौंपा। मीडिया प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया 16 दिन में ₹11 रुपए पेट्रोल व ₹10 रुपए डीजल पर बढ़ा दिए हैं। कांग्रेस कार्यालय से बुधवार सुबह 11:30 बजे रैली निकाली गई।
लॉकडाउन में कांग्रेसियों पर इतनी बार केस
- 2 मई को कोठी के बाहर धरना देने पर तराना विधायक महेश परमार समेत 8 लोगों पर केस।
- 4 मई को 9 नेताओं पर पिछले महीने प्रदर्शन करने पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस।
- 13 मई को रैली निकालकर भोपाल जा रहे विधायक परमार समेत 7 नेताओं पर केस।
- 21 मई को पीपलीनाका क्षेत्र में बिना अनुमति माल्यापर्ण करने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी समेत 13 लोगों पर केस।
- 12 जून को पुतला जलाया था, 8 पर केस।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z4CgPL
via IFTTT