अनलॉक 1 में अब शहर के जिम्नेशियम, रेस्त्रां, मॉल और 56 दुकान खोलने की सहमति बन गई है। एक-दो दिन में कलेक्टर मनीष सिंह शर्तें व प्रक्रिया तय करने के बाद आदेश जारी करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को रेसीडेंसी में सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी, कलेक्टर सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे।
चाय-पोहे की दुकानें शाम 5 बजे तक खोलने की तैयारी
- रेस्त्रां और 56 दुकान- अभी यहां से जोमेटो, स्वीगी होम डिलीवरी कर रहे। पहले चरण में अब यह सुविधा देंगे कि ग्राहक आकर पार्सल ले जा सकें। दूसरे चरण में 50% क्षमता के साथ ग्राहकों को बैठने की मंजूरी पर विचार होगा।
- जिम- जिन जिम संचालकों के पास 5000 वर्गफीट एरिया है, वहां पर एक साथ अधिकतम 30 लोग वर्कआउट कर सकेंगे। जिनके पास 2500 वर्गफीट है, वहां अधिकतम 15 और जहां एक हजार वर्गफीट एरिया है, वहां एक समय पर अधिकतम 10 लोग वर्कआउट कर सकेंगे।
- शॉपिंग मॉल- सभी मॉल संचालक अंदर और बाहर भीड़ नियंत्रण को लेकर प्लान बनाकर देंगे, एक समय पर अधिक भीड़ नहीं होगी। इसके बाद इनकी मंजूरी जारी होगी।
- चाय, पोहे की दुकान- अभी इनका समय सुबह छह से दस बजे तक है। इसे बढ़ाकर शाम 5 बजे तक करने पर सहमति बन गई है।
- टाटा मैजिक- पीछे की सीट पर अधिकतम चार लोग ही बैठाएंगे। इनकी मानक प्रक्रिया जारी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eG8jvW
via IFTTT
