रविवार को छुट्टीके दिन नगर निगम आयुक्त अचानक पिपरिया से लगे उमरिया में निर्माणाधीन गौशाला पहुँच गए। उन्होंने फेंसिंग कराने और इस काम को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। बाद में निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने ब्रजमोहन नगर स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया और कहा कि गुणवत्ता में किसी तरह से समझौता नहीं किया जाएगा। कहीं हल्की सी भी लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारी तथा ठेकेदारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य को तेज गति से पूर्ण करने के साथ ही 20 जुलाई तक टाइम लिमिट तय कर दी।
इस अवसरपर पूर्व पार्षद विनोद चौधरी ने पिपरिया पानी की टंकी को चालू कराने का आग्रह किया, जिस पर निगमायुक्त ने जरूरी निर्देश दिए। निगमायुक्त ने ब्रजमोहन नगर में निर्माणाधीन गौशाला के निरीक्षण के दौरान समय पर कार्य पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने इस अवसर पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह एवं संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता के कार्यों में कसावट लाने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद रामपुर संभागीय कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स केभौतिक सत्यापन की प्रक्रिया में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सम्भागीय अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्यअधिकारी अनिल बारी, उपयंत्री लल्ला पटेल व प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुश्री अगस्ते उपस्थित रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eKK28i
via IFTTT