10 दिन से बंद पड़ी बैंक ऑफ इंडिया की गुजराती बाजार ब्रांच बुधवार से खुलेगी। डिपॉजिट काउंटर पर बैठने वाले एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस शाखा के पूरे स्टाफ को 18 जून को होम आइसोलेट कर दिया गया था। भोपाल स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आइसोलेशन अवधि 14 दिन का है जो 01 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसलिए बुधवार से इस शाखा का काम पहले की तरह शुरु हाे जाएगा। बता दें कि बैंक के 18 अधिकारी-कर्मचारी होम आइसोलेटेड हैं।
आंशिक रूप से परेशान हो रहे हैं व्यापारी : गुजराती बाजार होने के कारण इस शाखा में अधिकांशत: कारोबारियों के एकाउंट हैं। जो व्यवसायी ई-लेन-देन में पारंगत हैं, उन्हें तो विशेष समस्या नहीं हो रही। लेकिन जिन लोगों का अधिकांश लेन-देन कैश का है, उन्हें परेशानी हो रही है। हालांकि बैंक ने ऐसे सभी खाताधारकों को सिविल लाइन स्थित दूसरी ब्रांच में सुविधा उपलब्ध करा दी है।
नेटवर्क डाउन होते समय होती है परेशानी : थोक कपड़ा के व्यापारी अनंत जैन का कहना है कि हमारा कारोबार तहसील व आसपास के जिलों तक फैला है। वहां के व्यापारियों द्वारा डिजिटली भुगतान किया जाता है। जिसका ब्योरा सामान्यत: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एमएमएस के जरिए आ जाता है। लेकिन कई बार सर्वर डाउन होने के कारण ये एसएमएस मिल नहीं पाते हैँ, तब ब्रांच जाकर पेमेँट का कर्नफर्मेशन हो जाता है। फिलहाल बैंक बंद होने से ये एक समस्या हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BiB7MI
via IFTTT