सुरखी थाने के ढाना चाैकी अंतर्गत रेंजा गांव में जमीन के विवाद पर 10 साल के अंदर किसान के दूसरे बेटे की पत्थर व लाठी से हमला कर हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस की चूक उजागर हुई है। जिस पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ढाना चाैकी प्रभारी जीपी वर्मा, बीट प्रभारी अवधेश काे सीधा सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस पूरी लापरवाही पर सुरखी थाना प्रभारी आनंद राज काे नाेटिस जारी कर जवाब मांगा है। हुआयह था कि दाेनाें पक्षाे में 15 जून काे भी झगड़ा हुआथा। उस समय ढाना चाैकी में यह मामला पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। यदि पुलिस इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करती ताे यह वारदात न हाेती। इस तथ्य काे दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से छापा था। जिस पर एसपी ने ढाना चाैकी पहुंचकर कार्रवाई की है।
नाबालिग रहते बड़े भाई का किया था मर्डर, बालिग हाेने पर छाेटे भाई काे मार डाला: शनिवार की शाम जमीन के पुराने विवाद पर रेंजा गांव में लाठी-पत्थर से हमला कर 24 वर्षीय रविंद्र पिता नन्हें भाई ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। सुरखी थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि दोनों पक्षों में लंबे समय से से जमीन का विवाद चल रहा है। करीब 10 साल पहले मृतक के बड़े भाई कपिल की भी गांव के ही आरोपियों ने हत्या कर दी थी। इनमें अाराेपी रामअवतार भी शामिल था। उस समय वह नाबालिग था। बालिग हाेेने पर उसने अन्य लाेगाें के साथ मिलकर रविंद्र की हत्या कर दी। इस मामले में 4 अाराेपियाें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें की आरोपी रामअवतार, नन्हे राजा, रामराज व रामनरेश शामिल हैं, जबकि देवराज व इंद्रराज की तलाश चल रही है। गाैरतलब है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे खेत पर काम कर रहे रविंद्र सिंह ठाकुर, राजा भैया और चंदन सिंह पर आराेपियाें ने पत्थर व लाठियाें से हमला कर दिया था।
15 जून काे विवाद समाराेह में हुआ
था झगड़ा
जानकारी के अनुसार देवराज, नन्हें राजा, राम राजा, इंद्राज , रामअवतार और रामनरेश से 15 जून को एक विवाह समारोह में भी रविंद्र और उसके परिजनों से विवाद हुआ था। इस मामले में ढाना चाैकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। पुलिस की इसी लापरवाही के चलते यह वारदात सामने आई है। एसपी सांघी ने बताया कि मैंने ढाना चाैकी पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल की। कुछ दिन पहले जब दाेनाें पक्षाें में विवाद हुआताे पुलिस ने उस पर संज्ञान नहीं लिया। जिससे चाैकी प्रभारी व बीट प्रभारी काे सस्पेंड कर सुरखी थाना प्रभारी से जवाब तलब किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CQShBx
via IFTTT