
इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड पर सैनपुरा की पुलिया पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे दो बच्चे और मृतक की मां घायल हो गई। तीनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है जहां इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भाग गया।
ग्राम छोटा आलमपुर निवासी धर्मेंद्र (30) पुत्र सीताराम जाटव 23 जून को अपनी बेटी कुमकुम (10), बेटा प्रवीण (8) और मां उमा (50) के साथ बड़ौनकलां में बहन के यहां गया था। वहां से बुधवार को ग्राम बहरूका में मामा की पुत्री के शादी में शामिल होने गया। रात में शादी कार्यक्रम के बाद धर्मेंद्र अपने दोनों बच्चों और मां को बाइक पर बैठाकर अपने गांव छोटा आलमपुर लौट रहा था। इंदरगढ़ के पास सैनपुरा की पुलिया पर पीछे से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे धर्मेंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटी कुमकुम, बेटा प्रवीण और मां उमा घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान मां उमा की भी मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z8q94d
via IFTTT