कोरोना वायरस के चलते इंदौर ट्रैक पर 22 मार्च से ट्रेनें रद्द हैं। इंदौर हॉट स्पॉट होने के कारण ग्वालियर से इंदौर के बीच रतलाम-इंदौर-ग्वालियर इंटरसिटी को भी नहीं चलाया जा रहा है। रेलवे अफसराें के मुताबिक बोर्ड इंदौर से जम्मूतवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी कर रहा है। वहीं भोपाल रूट पर भी जुलाई के पहले सप्ताह में 8 से अधिक नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।
यात्रियों को श्रीधाम एक्सप्रेस के चलने से जबलपुर के लिए एक और नई ट्रेन मिलेगी। पंजाब मेल के चलने से मुंबई के लिए और केरला एक्सप्रेस के चलने से दक्षिण भारत के यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे अफसराें का कहना है कि बोर्ड से मंजूरी मिलने पर उक्त ट्रेनें जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू की जा सकती हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ी तो दिल्ली से भोपाल के बीच शताब्दी एक्सप्रेस भी चलाई जा सकती है। अभी ग्वालियर में 14 ट्रेनों का हाल्ट दिया गया है।
वेटिंग टिकट पर भी रेलवे यात्रियों को करा रहा सफर
कोरोना संक्रमण के बीच रोक के बाद भी कुछ यात्री तेलंगाना एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहे हैं। इसके साथ ही आरएसी टिकट पर भी यात्री सफर कर रहे हैं। यह स्थिति तब है जब देश में कोरोना वायरस सबसे अधिक फैल रहा है। बीती रात दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस में एलएचबी कोच में 80 सीटें थीं। जबकि चार्ट 90 यात्रियों के सफर करने के लिए जारी हुआ। ऐसे यात्री एस-5 कोच में सफर कर रहे थे। इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमाें का पालन नहीं हो पा रहा। इस मामले में झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना था कि हो सकता है ऐसे यात्री दिल्ली से बैठ गए हों लेकिन झांसी मंडल के स्टेशन से वेटिंग टिकट पर यात्रियों को सफर करने की मंजूरी नहीं दी जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Zokut
via IFTTT