
जेबी मंघाराम फैक्टरी के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकलने के बाद बुधवार को फैक्टरी में 10 घंटे में रिकॉर्ड 1315 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनकी पूल सैंपलिंग के तहत जांच होगी। हालांकि शहर में कुल सैंपलों की संख्या 1730 रही। यह संख्या अंचल में एक दिन के हिसाब से अबतक हुए सैंपलों में सबसे ज्यादा है। नए निर्देशों के तहत प्रत्येक सैंपल की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर देना जरूरी है, इसलिए गुरुवार को 1730 सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार रहेगा। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व जेबी मंघाराम फैक्टरी के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले थे। लिहाजा बुधवार को यहां काम करने वाले 1315 अधिकारियों और कर्मचारियों के एक साथ सैंपल कराए गए।
उधर, बुधवार को जीआरएमसी की रिपोर्ट में सांची दुग्ध संघ के सीईओ साबिर अली की पत्नी रोशन अली को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद सांची के आवासीय परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। साबिर अली और उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल गुरुवार को होंगे। साबिर अली के संपर्क में उनके ऑफिस के 5 लोग आए हैं। फिलहाल प्रशासन ने साबिर और उनके परिवार को घर में ही रहने को कहा है। अगर गुरुवार को सैंपल होने के बाद कोई पॉजिटिव निकलता है, तो फिर इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल होंगे।
दामाद नोएडा से लौटे थे
सीईओ साबिर अली के दामाद शोएब खान 22 मई को नोएडा से लौटे थे। हालांकि रोशन की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। प्रशासन मानकर चल रहा है कि बेटी, दामाद बाहर से आए हैं लिहाजा उन्हीं से संक्रमण लगा होगा। साबिर अली के बेटे ने बताया, उसकी मां को दो दिन से बुखार व खांसी थी जिसके चलते उन्होंने सैंपल दिया जो पॉजिटिव आया है। वह सब्जी लेने जाती थीं, हो सकता है कि वहीं से यह बीमारी लग गई हो।
पीपीई किट पहने वार्ड ब्वॉय को आए चक्कर, ग्लूकोज पिलाया

फैक्टरी में सैंपलिंग के दौरान तेज गर्मी व उमस की वजह से पीपीई किट में टीम के सदस्य पसीना-पसीना हो गए। शाम करीब 5 बजे वार्ड ब्वॉय अनूप की तबियत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर जमीन पर बैठ गया। उसे तुरंत ग्लूकोज दिया गया और दूर बिठा दिया गया। कुछ देर आराम करने के बाद वह सामान्य हो पाया।
भाजपा नेता सिकवार सहित 29 लोगों के सैंपल निकले निगेेटिव
मुरैना निवासी 27 वर्षीय रंजीत पिछले दिनों एक्सीडेंट में घायल हो गया था। इसलिए रंजीत के परिजन उसे 16 जून को इलाज के लिए जेएएच ले आए। वह ललितपुर कॉलोनी में भाजपा नेता सतीश सिंह सिकरवार के यहां रुका। 20 जून को रंजीत को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद भाजपा नेता सतीश सिंह सिकरवार, उनके भाई सत्यप्रकाश सिंह सिकवार, बेटे आदित्य सिंह सिकरवार, पूर्व पार्षद अवधेश सिंह कौरव सहित 29 लोगों के सैंपल हुए थे। बुधवार को इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hXGem3
via IFTTT