
मांडू के काकड़खाे का झरना अभी तक पर्यटक पहाड़ी से ही देखते थे, इस बारिश में दाे हजार फीट गहरी खाई में जाकर भी इसे निहार सकेंगे। इसके लिए जिला पंचायत की ओर से पहल की गई है। यहां पहाड़ी से लेकर नीचे खाई तक पांच फीट चाैड़ी और एक किमी लंबी सड़क बनाई जा रही है। इसका डिजाइन भी तैयार किया गया है। सड़क बनने के बाद जब पर्यटक यहां पहुंचेंगे ताे उनके लिए यह खूबसूरत दृश्य आकर्षण हाेने के साथ राेमांचकारी भी हाेगा।
पत्थर के 8 डेम बनाए
पहाड़ी से नीचे तक इसमें से भी झरना बहेगा। पहली बार पहाड़ी के ऊपर से जो पानी नीचे जाएगा, उसके लिए यहां बोल्डर पत्थर के डेम बनाए हैं। पानी पत्थरों के बीच से नीचे पहाड़ी में गिरेगा। 8 बनकर तैयार हैं, शेष का काम चल रहा है। 2 हजार फीट गहरी खाई में नीचे जहां झरना गिरेगा उससे कुछ दूरी पर एक जगह तैयार की जा रही है, जहां खड़े होकर पर्यटक झरना देख सकेंगे। एक बार में 200 से ज्यादा लोग खड़े हो सकें ऐसा प्लेटफार्म तैयार करने की तैयारी की जा रही है।
1 किमी की कच्ची सड़क और 1 घंटे का सफर
1 किलोमीटर की कच्ची सड़क काकड़ा खो पहाड़ी के ऊपरी झरने वाले सिरे के सामने वाली पहाड़ी से नीचे खाई में जाने के लिए बनाई जा रही है। अभी 2 फीट बनाकर ट्रायल किया गया था। अब इस सड़क को पूरा करने की तैयारी की जा रही है जहां से पर्यटक पहुंचेंगे। झरने की डिजाइन आर्किटेक्ट कृतिका मजूमदार ने तैयार की है।
सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए जाएंगे
जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा ने बताया कि इस पर्यटन स्थल को आकर्षक बनाने के लिए यहां कई प्रकार के नए कार्य किए जा रहे हैं। फॉसिल्स पार्क के बाद यह पर्यटकों के लिए दूसरा आकर्षण होगा। अभी तक पर्यटक झरने को ऊपर से देखते थे पर अब इस बारिश से नीचे खाई में जाकर देख सकेंगे। यहां कड़ी सुरक्षा रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dDKOSR
via IFTTT