डाॅ.मुराद अली,विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में स्पोर्ट्स टूरिज्म को विकसित करने के उद्देश्य से मप्र पर्यटन विकास निगम द्वारा जल्द सर्व सुविधायुक्त गोल्फ कोर्स फील्ड (खेल मैदान) का निर्माण कराया जाएगा। जहां विश्वभर के गोल्फ खिलाड़ी आकर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए निगम द्वारा लगातार कवायद की जा रही है, जल्द फिर एक प्रस्ताव यहां से भेजे जाने की बात अधिकारियों ने कही है। इस खेल मैदान के बन जाने से खजुराहो को विश्व में गोल्फ टूरिज्म के नाम से भी नई पहचान मिलेगी।
खजुराहो में गोल्फ कोर्स फील्ड बनाने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन निगम काफी समय से प्रयासरत है। क्षेत्रीय कार्यालय खजुराहो द्वारा आला अधिकारियों को कई बार प्रस्ताव सहित पत्राचार किया गया है। यह प्रस्ताव भोपाल कार्यालय में अध्ययन के लिए विचाराधीन है। जल्द इसकी स्वीकृति भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खजुराहो के पास रनेह फाॅल के पूर्व में दतला पहाड़ के बैक ग्राउंड में मप्र पर्यटन निगम के स्वामित्व की करीब 80 एकड़ भूमि है। विभाग ने काफी विचार मंथन के बाद इस भूमि का गोल्फ मैदान के लिए चयन किया है। गोल्फ कोर्स के लिए 74 एकड़ भूमि की जरूरत होती है, यह भूमि आवश्यकता से अधिक मौके पर मौजूद है। गोल्फ कोर्स मैदान को हरा भरा बनाए रखने के लिए लाखों लीटर पानी की जरूरत होती है। इस जमीन से कुछ दूर बरियारपुर डैम है, दूसरी ओर केन नदी निकली है, वहीं बैनीसागर डैम की एक नहर भी मैदान के बिलकुल समीप से निकली है। जिससे यहां पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30pa62E
via IFTTT